स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने
14 सितंबर। जोफ्रा आर्चर (6 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर ही
14 सितंबर। जोफ्रा आर्चर (6 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर ही ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने एक बार कमाल की पारी खेली और 80 रन बनाकर आउट हुए।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एशेज के पिछली 10 पारियों की बात की जीए तो स्टीव स्मिथ ने 10 दफा 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।
Trending
किसी एक टीम के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। अबतक इस एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ 6 पारियों में कुल 751 रन बनानें में सफल हो गए हैं। 3 शतक के अलावा स्मिथ ने 3 अर्धशतक भी जमाए हैं।
Steve Smith has hit 10 consecutive scores of 50 against England in Test match cricket!
— ICC (@ICC) September 13, 2019
No one has ever hit as many in a row against a single opposition
What an amazing player he is pic.twitter.com/Azh2PjJYyG