Advertisement

स्टीव स्मिथ को लेकर पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, कहा- डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे महान बल्लेबाज

दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 05, 2023 • 16:45 PM
स्टीव स्मिथ को लेकर पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, कहा- डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे महा
स्टीव स्मिथ को लेकर पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, कहा- डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे महा (Image Source: Google)
Advertisement

दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इस बात का अंदाजा आप उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट में आमने-सामने होंगे तो स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। वहीं इससे पहले स्मिथ को लेकर पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि स्मिथ सर डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बेस्ट बल्लेबाज है।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि, "अगर कल यह सब खत्म हो गया तो वह डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे महान बल्लेबाज होंगे। स्टटिस्टिकली आप उससे बहस नहीं कर सकते। वह बहुत तेजी से चीजें हासिल कर रहा है। लॉर्ड्स में भी, वह इतिहास में सबसे तेज 9,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।"

Trending


पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, "पारी के लिहाज से सबसे तेज 32 टेस्ट शतक। ऐसा नहीं लगता कि वह धीमे हो रहे है। वह इस बात को लेकर थोड़ा सतर्क है कि वह कितने समय तक चलेगा, जो मेरे लिए थोड़ा अजीब है। वह नींद न आने का मजाक उड़ाता है। मेरा मानना ​​है कि शतकों के नंबर्स के साथ उन्हें काफी आसानी से सो जाना चाहिए।"

Also Read: Live Scorecard

स्मिथ 100वां टेस्ट खेलते ही 14वें ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे जिन्होंने ये आंकड़ा छुआ है। स्मिथ ने अभी तक 99 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 59.56 के शानदार औसत की मदद से 9113 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक, 4 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले है। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 239 रन है। तीसरा एशेज टेस्ट गुरुवार, 6 जुलाई को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है और खिताब बरकरार रखने के लिए एक जीत दूर है। अब वो तीसरा टेस्ट मैच जीतने में सफल होंगे या नहीं ये आने वाले समय में पता चल जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement