Steve Smith Mitchell Starc ruled out of South Africa tour (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कलाई में चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज बाहर हो गए हैं। स्मिथ को यह चोट एशेज सीरीज के दौरान लगी थी, हालांकि वह भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज औऱ वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे।
स्मिथ की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में एश्टन एगर और वनडे में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्टार्क फिलहाल कमर में दर्द की परेशान से झूझ रहे हैं। उनकी जगह वनडे टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को मौका मिला है, जो टी-20 सीरीज का भी हिस्सा हैं।