Steve Smith (Steve Smith)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को वर्तमान में वर्ल्ड के शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। स्मिथ ने हाल ही में एक बयान देते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसको वह वर्तमान वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन कप्तान मानते है।
स्मिथ से यह सवाल राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर ने पूछा। इस सवाल का जवाब देने के लिए कुछ देर के लिए सोच विचार किया और फिर बताया की वह इंग्लैंड के हालिया कप्तान इयोन मोर्गन को लिमिटेड ओवर क्रिकेट का सबसे शानदार कप्तान मानते है।
स्मिथ ने बटलर से कहा, "ये काफी कठिन सवाल है लेकिन मेरे विचार में इयोन मोर्गन वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कप्तान है। "