Advertisement

कागिसो रबाडा पर बैन हटने से नाराज हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज

केपटाउन, 21 मार्च | आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर लगे दो मैचों के प्रतिबंध को हटाए जाने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले ने खेल में

Advertisement
कागिसो रबाडा
कागिसो रबाडा ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 21, 2018 • 08:10 PM

केपटाउन, 21 मार्च | आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर लगे दो मैचों के प्रतिबंध को हटाए जाने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले ने खेल में शारीरिक टकराव को लेकर परेशान करने वाले मानक स्थापित किए हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 21, 2018 • 08:10 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

इस बात की संभावना की तरफ इशारा करते हुए कि यह फैसला मैदान पर शारीरिक तकरार को बढ़ावा दे सकता है, उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि आस्ट्रेलिया की आईसीसी मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ अपील न करने की नीति में अब बदलाव हो सकता है।

आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रबाडा पर स्मिथ के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा। उनके कंधे की टकराहट स्मिथ के कंधे से हुई थी जिसके बाद मैच रेफरी ने रबाडा के हिस्से में दो नकारात्मक अंक डाल दिए थे। इसके साथ उनके नकारात्मक अंकों की संख्या आठ हो गई थी और उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था।  इस फैसले के खिलाफ रबाडा ने अपील की जिसमें वो सफल रहे।  स्मिथ ने कहा कि इस विवाद की सुनावई के दौरान उनका पक्ष नहीं सुना गया।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, तीसरे टेस्ट से पहले स्मिथ ने कहा, "आईसीसी ने कुछ मापदंड तय किए हैं, किए हैं या नहीं? मैदान पर साफ तौर पर शारीरिक संपर्क हुआ था। मैं निश्चित तौर पर अपने गेंदबाजों से नहीं कहूंगा कि आप विकेट लेने के बाद उनसे भिड़ो। मैं नहीं समझता कि यह खेल का हिस्सा है।"

उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि वह निश्चित तौर पर मुझसे भिड़े थे और यह फुटेज में जितना दिख रहा है, उससे कहीं तेज टक्कर थी।" आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "जो दूसरा शख्स इसमें शामिल था उससे कुछ पूछा नहीं गया, यह काफी रोचक है।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

स्मिथ ने कहा कि अब रबाडा के फैसले ने हालात को गुणात्मक रूप से बदल दिया है, शारीरिक टकराव की अनुमति के संबंध में भी और फैसले के खिलाफ अपील के संबंध में भी।

आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से केपटाउन में शुरू हो रहा है। 

स्मिथ ने बाकी के बचे दो मैचों के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से पहले ही बात कर ली है। उन्होंने कहा है कि वह अपील पर आए फैसले को लेकर आगे सफाई मांगेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि मैच रेफरी जेफ क्रो को इस बात का हक है कि वह उनके फैसले को अपील कमिश्नर माइकल हेरोन द्वारा बदले जाने से नाराजगी महसूस करें।

स्मिथ ने कहा, "उन्होंने (क्रो ने) बीते दो टेस्ट मैचों में जिस तरह से स्थिति को संभाला वो मुझे शानदार लगता है। मैं अगर उनकी जगह होता तो मुझे थोड़ा बुरा लगता।"

उन्होंने कहा कि नए मैच रेफरी ने आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से बात की है। मुझे लगता है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों से भी यह सुनिश्चित करने के लिए बात करेंगे कि श्रृंखला में अच्छी भावना के साथ खेल जारी रहे।

Advertisement

Advertisement