Australia vs England Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास शुक्रवार (21 नवंबर) को पर्थ में होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 8 बजे शुरू होगा।
स्मिथ अगर इस मैच में 12 चौके जड़ने में कामयाब होते हैं तो एशेज सीरीज में 400 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे अभी तक डॉन ब्रैडमैन ही ऐसा कर पाए हैं, जिनके नाम एशेज में 37 टेस्ट की 63 पारियों में 443 चौके दर्ज हैं, वहीं स्मिथ ने 37 टेस्टक 66 पारियों में 388 चौके जड़े हैं।
स्मिथ ने एशेज सीरीज में 56.01 की औसत से 3417 रन बनाए हैं। अगर वह पर्थ में 220 रन बना लेते हैं तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में जैक हॉब्स को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे, जिन्होंने 41 टेस्ट की 71 पारियों 54.26 की औसत से 3636 रन बनाए हैं। 5028 रन के साथ ब्रैडमैन इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।