Steve Smith (Twitter)
मैनचेस्टर, 5 सितम्बर | ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने गुरुवार को एक और शतकीय वापसी करते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तीसरे एशेज टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए स्मिथ ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया है।
यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 26वां शतक है और इसी के साथ वह टेस्ट में सबसे तेजी से 26 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए स्मिथ ने 121 पारियां खेली। स्मिथ से पहले नंबर सर डॉन ब्रैडमेन का है, जिन्होंने सिर्फ 69 टेस्ट में 26 शतक लगा दिए थे।
स्मिथ इस एशेज सीरीज में सर्वोच्च स्कोर भी बन गए हैं। यह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली आठ पारियों में उनका पांचवां शतक है।