Steve Smith (Steve Smith)
क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर है कि आने वाले दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीनों क्रिकेट फॉर्मेट की सीरीज शुरू हो जाएगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है जहां वो 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए कमर कस कर रही है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से 'Question-Answer' Session' के दौरान बातचीत की। इसी बीच जब एक फैन ने स्मिथ से उनकी बल्लेबाजी से जुड़ा एक सवाल पूछा तो उन्होंने उसका जवाब बेहद मजेदार तरीके से दिया।
स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला कि उनके फैंस उनसे कुछ सवाल पूछ सकते है। इसके बाद कई लोगों ने इस धुरंधर बल्लेबाज से कई तरीके के सवाल पूछे।
