स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन के 71 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
16 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 390 गेंदों
एशेज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने 8 दोहरे शतक बनाए हैं। वैली हेमंड 4 दोहरे शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और बॉब सिम्पसन और स्टीव स्मिथ 2-2 दोहरे शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
स्मिथ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गैर-ओपनर खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशेज में अपने घर पर दोहरा शतक लगाया है। उनके पहले यह कारनामा आखिरी बार साल 1946 में डॉन ब्रैडमैन ने किया था।
Trending
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके अलावा उन्होंने वो कमाल दिखाया जो डॉन ब्रैडमैन ने 71 साल पहले किया था। स्मिथ दूसरे गैर ओपनर बल्लेबाज हैं जिन्होंने घर में खेलते हुए एशेज सीरीज में दोहरा शतक जड़ा है। ब्रैडमैन आखिरी बार साल 1946 में ये कारनामा किया था।
इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 403 रनों के जवाह में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 549 रन बना लिए हैं। मेजबानी टीम ने पहली पारी में 146 रनों की लीड हासिल कर ली है। कप्तान स्टीव स्मिथ नाबाद 229 और मिचेल मार्श नाबाद 181 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Two or more #Ashes 200s:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 16, 2017
8 Don Bradman
4 Wally Hammond
2 Bob Simpson/ STEVE SMITH