Advertisement

निकोलस पूरन को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करना चाहते हैं स्टीव स्मिथ, जानें पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से कुछ सवाल - जवाब किए और इस दौरान स्मिथ ने कई दिलचस्प सवालों के जवाबों के जरिए क्रिकेट फैंस को रोमांचित किया। इस दौरान एक फैन

Advertisement
Steve Smith Wants Nicholas Pooran in Australian Cricket team, veteran reveals the reason
Steve Smith Wants Nicholas Pooran in Australian Cricket team, veteran reveals the reason (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Mar 03, 2021 • 04:09 PM

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से कुछ सवाल - जवाब किए और इस दौरान स्मिथ ने कई दिलचस्प सवालों के जवाबों के जरिए क्रिकेट फैंस को रोमांचित किया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
March 03, 2021 • 04:09 PM

इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि वो एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी का नाम बताए जिन्हें वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में रखना चाहते हैं।

Trending

फैन ने पूछा,"अगर आप किसी एक विदेशी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करते तो वो कौन होता और क्यों?

इसका जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम लिया। स्मिथ ने कहा," किस फॉर्मेंट में? वर्तमान में टी-20 खिलाड़ियों में पूरन मेरे पसंदीदा हैं। वो कितना बेहतरीन बल्ला चलाते हैं।"

इसके अलावा उन्होंने भारतीय विकेटपीर बल्लेबाज रिषभ पंत की भी जमकर तारिफ की और कहा कि वो आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेलने के लिए बेहद उत्साहित है और कहा कि वो दिल्ली की टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं साथ ही पंत एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में बतौर कप्तान खेलते थे लेकिन 2021 के सीजन की शुरूआत से पहले राजस्थान की मैनेजमेंट नें उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था जिसके बाद खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ में खरीदा था।

Advertisement

Advertisement