VIDEO रन लेने के दौरान स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने इस तरह से डराने की करी कोशिश
14 सितंबर। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के सामने स्मिथ के अलावा कोई...
14 सितंबर। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के सामने स्मिथ के अलावा कोई और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन नहीं कर सका। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट का दूसरा दिन शुक्रवार इन दोनों के ही नाम रहा।
द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर समेट दिया। अगर स्मिथ 80 रनों की पारी न खेलते हुए आस्ट्रेलिया और पहले सिमट सकती थी। आर्चर ने छह विकेट लेकर उसके बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया।
Trending
इंग्लैंड ने पहली पारी में 264 रन बनाए। वह दूसरी पारी में 69 रनों की बढ़त के साथ उतरी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए नौ रन बनाकर अपनी बढ़त को 78 रनों तक पहुंचा दिया है।रोरी बर्न्स चार और जोए डेनले एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
स्टीव स्मिथ 80 रन बनाकर आउट हुए। भले ही स्मिथ शतक जमाने से चुक गए लेकिन जब तक मैदान पर बल्लेबाजी करते रहे इंग्लैंड की टीम पर दबाव बना रहा। यहां तक कि एक मौके पर इंग्लैंड विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने जानबूझ कर स्टीव स्मिथ को डराने कि लए फेक रन आउट की मजाकिया कोशिश की। दूसरा दिन के खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने इस बारे में बात भी की।
आप भी देखिए►
Steve Smith was in no danger of being run out here ... but Jonny Bairstow made him think he was! #Ashes pic.twitter.com/YajKdVcmc8
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 13, 2019