AUS vs IND: स्टीव स्मिथ को 'धोखेबाज' कहने से पहले जरूर देंखे यह VIDEO, फटी रह जाएंगी आंखे
India vs Australia: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अपनी ऑन-फील्ड हरकतों से काफी सुर्खियां बटोरीं। आरोप लगा था कि स्मिथ ने ऋषभ पंत के बैटिंग गॉर्ड मार्क को मिटाने की
India vs Australia: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अपनी ऑन-फील्ड हरकतों से काफी सुर्खियां बटोरीं। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्टीव स्मिथ के पिच से छेड़खानी करने का 30 सेंकड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही 'Born cheater' सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था।
आरोप लगा था कि स्मिथ ने ऋषभ पंत के बैटिंग गॉर्ड मार्क को मिटाने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद स्मिथ की चौतरफा आलोचना हुई वहीं कुछ क्रिकेटरों ने भी स्मिथ द्वारा की गई इस हरकत को खराब बताया। लेकिन अब इस घटना से जुड़ा एक अन्य वीडिया वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कहानी कुछ और ही है।
Trending
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्मिथ के पिच पर आने से पहले ही ग्राउंड्समैन द्वारा पिच की सफाई कर दी गई थी। ऐसे में स्मिथ पंत के बैटिंग गॉर्ड मार्क को मिटा रहे हैं इस बात में कोई दम नहीं लगता क्योंकि वह पहले ही मिट चुका था। इस पूरे मामले पर स्टीव स्मिथ ने भी चुप्पी तोड़ते हुए निराशा जताई थी।
Full video of Steve Smith incidentpic.twitter.com/wQRmaLMNWR
— middle stump (@middlestump4) January 12, 2021
स्मिथ का बयान: स्मिथ ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा था कि यह कुछ ऐसा है जो मैं अक्सर गेम को बेहतर करने के लिए करता हूं। मैं विज्युलाइज करता हूं कि कैसे बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और इसी आदत की वजह से मैं सेंटर को मार्क करता हूं। यह बहुत शर्म की बात है कि इस और अन्य घटनाओं ने कल भारत द्वारा शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन पर पानी फेर दिया और लोग उसके बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं।