Advertisement

स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी, पाकिस्तान को मिली 7 विकेट से करारी हार !

5 नवंबर। कैनबेरा में खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को विकेट से हरा दिया। एक बार फिर दिग्गज स्टीव स्मिथ ने क्लासिक बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।  गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी...

Advertisement
स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी, पाकिस्तान को मिली 7 विकेट से करारी हार ! Images
स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी, पाकिस्तान को मिली 7 विकेट से करारी हार ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 05, 2019 • 04:49 PM

5 नवंबर। कैनबेरा में खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। एक बार फिर दिग्गज स्टीव स्मिथ ने क्लासिक बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के जमाए।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 05, 2019 • 04:49 PM

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसमें इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंद पर तूफानी 62 रन औऱ साथ ही बाबर आजम ने 38 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। दोनों की पारी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम 150 रन बना पाने में सफल रही।

Trending

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर शानदान बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। स्टीव स्मिथ ने अकेलेदम पर आतिशी पारी खेली और अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का चौथा अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

स्टीव स्मिथ 51 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 1- 0 से आगे हो गई है। 

Advertisement

Advertisement