WTC फाइनल: शमी की गेंद पर स्मिथ का अजीबोगरीब रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो
स्टीव स्मिथ अक्सर बल्लेबाजी के दौरान अजीब फेशियल एक्सप्रेशंस देने के लिए जाना जाता है।
स्टीव स्मिथ (Steven Smith) अक्सर बल्लेबाजी के दौरान अजीब फेशियल एक्सप्रेशंस देने के लिए जाना जाता है। इसकी झलक उन्होंने एक बार फिर लंदन में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ((World Test Championship) फाइनल के दौरान दिखाई। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की एक गेंद पर स्मिथ का अजीब फेशियल एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लंच ब्रेक के बाद 29वें ओवर में यह घटना घटी जब शमी ने ऑफ स्टंप के ठीक बाहर एक गुड लेंथ गेंद फेंकी। स्मिथ ने गेंद को छोड़ने का मन बनाया लेकिन वह थोड़ा पीछे आ गया और गेंद ऑफ स्टंप से टकराने से ज्यादा दूर नहीं। थी गेंद छोड़ने के तुरंत बाद, स्मिथ ने इशारा किया कि गेंद देर से कैसे मूव हुई। इस पल को कैमरामैन ने पूरी तरह से कैद कर लिया और इस घटना का वीडियो ICC ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो तुरंत वायरल गया भी इस वीडियो को देखकर जमकर मजे लेते हुए कमेंट कर रहे है।
Trending
हालांकि लंच के बाद जब मैच शुरू हुआ तो 25वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने लाबुशेन को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी थी। लाबुशेन ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 26 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ट्रेविस हेड क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने आते ही आक्रमक रुख अपनाया। वहीं जब शार्दुल जब 44वां ओवर करने आये तो उनकी आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए हेड ने 60 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। ये उनके करियर का 14वां और भारत के खिलाफ 15वां अर्धशतक है।
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।