Advertisement

साल 1986/87 के भारत दौरे पर क्रिकेट प्रेमियों को देख हैरान हो गए थे स्टीव वॉ, क्रिकेट डॉक्यूमेंट्री में बताए कई राज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि जब वह पहली बार मुंबई आए थे तो वहां पर भारतीयों में क्रिकेट के प्रति लगाव को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए थे। उन्होंने कहा कि भारतीयों में क्रिकेट के

Advertisement
Cricket Image for साल 1986/87 के भारत दौरे पर क्रिकेट प्रेमियों को देख हैरान हो गए थे स्टीव वॉ, क्रि
Cricket Image for साल 1986/87 के भारत दौरे पर क्रिकेट प्रेमियों को देख हैरान हो गए थे स्टीव वॉ, क्रि (Steve Waugh (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 01, 2021 • 08:29 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि जब वह पहली बार मुंबई आए थे तो वहां पर भारतीयों में क्रिकेट के प्रति लगाव को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए थे। उन्होंने कहा कि भारतीयों में क्रिकेट के प्रति जश्न को देखकर वह हमेशा मंत्रमुग्ध हुए हैं।

IANS News
By IANS News
March 01, 2021 • 08:29 PM

स्टीव वॉ ने 'कैप्चरिंग क्रिकेट : स्टीव वॉ इन इंडिया' शीर्षक वाली डॉक्यूमेंट्री में कहा, "बॉम्बे या मुंबई (अब) आना मेरे लिए पूरी तरह से सांस्कृति रूप से हैरानी भरा था। हर जगह बस लोग थे, कार और बाइक थे और जानवर और चूहे और बिल्लियाँ पैदल साथ चल रहे थे और यह वैसा ही था, जैसे कि मुझे लगा कि मैं कहाँ हूँ? मैं एक अलग दुनिया में हूं जो मेरे लिए पूरी तरह से हैरानी भरा था।"

Trending

स्टीव वॉ 1986/87 में पहली बार भारत दौरे पर आए थे, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था। उस समय वह एक आलराउंडर के रूप में खेले थे, जहां उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में दो विकेट लेने के अलावा 59 रन भी बनाए थे।

उन्होंने कहा, " कैप्चरिंग क्रिकेट मेरे दिल के काफी करीब है क्योंकि यह डॉक्युमेंट्री क्रिकेट और फोटोग्राफी के प्रति मेरे जूनून को दशार्ती है। 1986 में भारत के पहले दौरे के बाद से मैं यह हमेशा जानने के लिए उत्सुक था कि यहां के निवासी क्यों क्रिकेट को त्यौहार का रूप मानते हैं?"

"हाल ही में ताजमहल, चिन्नास्वामी स्टेडियम, महाराजा लक्ष्मी विलास पैलेस, एचपीसीए स्टेडियम, ओवल मैदान, दिल्ली और कोलकाता के आसपास के स्थानों की मेरी यात्राओं ने मुझे जिंदगी भर के किस्से-कहानियां और न भूलने वाली यादें दी हैं। मैं पूरी तरह निश्चित हूं कि भारत में जब क्रिकेट फैंस इस डॉक्यूमेंट्री को देखेंगे तो वो इस यात्रा को अच्छे से महसूस कर पाएंगें।"
 

Advertisement

Advertisement