Advertisement
Advertisement
Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट : इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 7 विकेट

बर्मिघम, 30 जुलाई | इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी के आधार पर 145 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 168 रन पर सात विकेट चटका दिए हैं। दिन का खेल खत्म

Advertisement
Steven Finn
Steven Finn ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2015 • 06:39 PM

बर्मिघम, 30 जुलाई | इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी के आधार पर 145 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 168 रन पर सात विकेट चटका दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक पीटर नेविल 37 और मिशेल स्टार्क सात रन बनाकर नाबाद लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2015 • 06:39 PM

पहली पारी में जहां एंडरसन (6/47) के कहर ने ऑस्ट्रेलिया को 136 रनों पर समेट दिया, वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन फिन (5/45) के आगे घुटने टेके नजर आए।

Trending


Scorecard/1458/ENG/3rd-Test-The-Ashes-England-v-Australia.html">देखें पूरा स्कोरकार्ड


ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 77 रनों की शानदार पारी खेली। वॉर्नर ने फिन के पहले हो ओवर में 14 रन जड़ डाले। हालांकि फिन ने दूसरे ओवर से ही वापसी करते हुए शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ (8) को चलता कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया।

इंग्लैंड को पहली सफलता स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने क्रिस रोजर्स (6) के रूप में दिलाई। पहले सत्र में दो अहम विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम चायकाल के बाद दूसरे ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर कप्तान माइकल क्लार्क (3) और एडम वोग्स के विकेट गंवा बैठी और संकट में नजर आने लगी। फिन ने क्लार्क को एडम लिथ के हाथों, जबकि वोग्स को खाता खोले बगैर इयान बेल के हाथों कैच आउट करवाया।

वॉर्नर एक छोर थामे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा अभी टला नहीं था। फिन ने 92 के कुल योग पर मिशेल मार्श (6) को क्लीन बोल्ड कर अपना चौथा विकेट हासिल किया।

ड्रिंक्स के बाद गेंदबाजी आक्रमण पर वापसी करते हुए जेम्स एंडरसन ने 62 गेंदों पर 11 चौके की मदद से शानदार अंदाज में खेल रहे वॉर्नर का विकेट चटका इंग्लैंड को सर्वाधिक अपेक्षित विकेट भी दिला दिया। वॉर्नर का कैच लिथ ने लपका।

पीटर नेविल (37) ने इस बीच मिशेल जॉनसन (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। फिन ने जॉनसन को बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा अपना पांचवां विकेट हासिल किया।

इससे पहले, तीन विकेट पर 133 रन से आगे खेलने उतरा इंग्लैंड पहले दिन के स्कोर में नौ रन ही जोड़ सका था कि जॉनी बेयरस्टो (5) मिशेल जॉनसन की गेंद पर विकेट के पीछे नेविल को कैच थमा बैठे। दो गेंद बाद ही बेन स्टोक्स भी खाता खोले बगैर लौट गए।

जोस बटलर (9) रन तो ज्यादा नहीं बना सके, लेकिन 71 गेंदों की पारी में उन्होंने जोए रूट (63) के साथ छठे विकेट के लिए 40 रनों की अहम साझेदारी जरूर निभाई। मोइन अली (59) और स्टुअर्ट ब्रॉड (31) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 87 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड 250 का स्कोर पार कर सका। पहले दिन इयान बेल (54) ने भी अहम पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हैजलवुड और नेथन लॉयन ने तीन-तीन, जबकि मिशेल स्टार्क और मिशेल जॉनसन ने दो-दो विकेट चटकाए।  ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में रोजर्स (52) की एकमात्र संघर्ष भारी पारी की बदौलत 136 रन बना सका था।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement