स्मिथ ने तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक सीराज में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं
सिडनी/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक सीराज में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टीव स्मिथ ने ना सिर्फ अपने हमवतन महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड तोड़ा और इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए। स्मिथ ने भारत के खिलाफ केवल 4 टेस्ट मैचों की सीराज में 769 रन बनाए जिसमें 4 शतक औऱ 2 अर्धशतक शामिल है। इससे पहले सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड के निकट ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग पहुंचे थे जब पोटिंग ने 2003-2004 में 706 रन बनाएं थे।
जरूर पढ़ें : 62 साल की उम्र में इमरान ने दोबारा किया निकाह
Trending
सर डॉन ब्रेडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीराज में बल्लेबाजी करते हुए 715 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक औऱ 1 अर्धशतक शामिल था।
दूसरी तरफ भारत के विराट कोहली ने अबतक 646 रन बना लिए हैं , कोहली को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना है। वैसे , कोहली ने भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के 619 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 619 रन बनाएं थे जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।
स्मिथ के इस शानदार फॉर्म ने बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में शिर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी फॉर्म बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर 192 रन भी बनाया। 769 रनों का अंबार लगाने वाले स्मिथ ने 140 की बल्लेबाजी औसत के साथ भारत के सभी बॉलरों की जमकर खबर ली।
Vishal (Cricketnmore)