Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशियाई महाद्वीप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पूर्व कैरेबियाई तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ते हुए

Advertisement
Dale Steyn
Dale Steyn ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 08:10 AM

गाले/नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पूर्व कैरेबियाई तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशियाई महाद्वीप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टेन के नाम एशियाई महाद्वीप में 16 मैंचों मे 80 विकेट हो गए हैं, जबकि वॉल्श के नाम एशियाई महाद्वीप में 17 टेस्ट मैचों में 77 विकेट थे। स्टेन ने यह कारनामा गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन किया। इस टेस्ट में उन्होंने कुल नौ विकेट हासिल किए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 08:10 AM

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ हैं जिन्होंने एशियाई महाद्वीप पर 72 विकेट चटकाए हैं। पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी मैक्लम मार्शल के नाम 71 जबकि न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेड्ली के नाम 68 विकेट हैं। स्टेन के हमवतन शॉन पोलक 60 विकेटों के साथ छठे स्थान पर हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी हैं जिन्होंने 54 विकेट हासिल किए। स्टेन के लिए यह रिकॉर्ड इसलिए खास है क्योंकि एशियाई पिचें अमूमन तेज गेंदबाजों की मददगार नहीं मानी जाती।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement