Advertisement

टेस्ट के तीसरे दिन स्टेन ने लिए 5 विकेट, श्रीलंका को 283 रन पर रोका

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलांका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम स्टेन के कहर के आगे दिन का खेल खत्म

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 07, 2015 • 21:57 PM
Dale Steyn
Dale Steyn ()
Advertisement

गाले/नई दिल्ली, 18जुलाई(हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलांका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम स्टेन के कहर के आगे दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर मात्र 283 रन ही बना सकी। श्रीलंका अब भी अफ्रीका के 455 रन की पहली पारी से 172 रन पीछे है।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 455 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 283 रन बनाये और वह अब भी पहली पारी में 172 रन से पीछे है। श्रीलंका की तरफ से केवल सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (83) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (89) ही अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे लंबी पारी खेल सके।

Trending


श्रीलंका ने सुबह बिना किसी नुकसान के 30 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्टेन ने पांचवे ओवर में कौशल सिल्वा(8) के रुप में श्रीलंका को कुल 39 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। वे तीसरे दिन स्कोर बढ़ाने में कोई योगदान नहीं कर पाये। इसके बाद खराब फॉर्म से जुझ रहे शांगाकार(24) को लंच के बाद मॉर्कल ने कुल 98 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। टीम के अनुभवी खिलाड़ी जयर्वधने(3) कोई बड़ा सहयोग किये बिना पवेयलियन लौट गये। श्रीलंकाई पारी को गति देते हुए शतक की ओर बढ़ रहे थरंगा(83) को डुमिनी ने दूसरे विकेट के लिए अपना शिकार बनाया। थरंगा ने 155 गेंद की अपनी पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का जड़ स्कोर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं मैथ्युज ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 89 रन बनायें।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी छोर से स्टेन ने अपने करियर में 23वीं बार पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा करते हुए मात्र 50 रन खर्च कर सिल्वा(8) , माहेला जयवर्धने (3), लाहिरू तिरिमाने (38), दिनेश चंदीमल (6) और दिलरूवान परेरा (शून्य) को पवेलियन भेजा। स्टेन के अलावा मोर्ने मोर्कल ने दो जबकि जेपी डुमिनी और इमरान ताहिर ने एक एक विकेट लिया है। श्रीलंका ने दिन की आखिरी गेंद पर सुरंगा लखमल (6) के रूप में अपना नौवां विकेट गंवाया. तब दूसरे छोर पर रंगना हेराथ 12 रन बनाकर खेल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS