Advertisement

स्टेन ने किया 1000 रन और 350 विकेट लेने का अनोखा कारनामा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 350 विकेट लेने का अनोखा डबल पूरा किया।

Advertisement
Dale Steyn
Dale Steyn ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 02:36 PM

गाले/नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 350 विकेट लेने का अनोखा डबल पूरा किया। स्टेन ने अपनी पारी का दूसरा रन लेते ही टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे किये। हालांकि वो 3 रन बनाकर ही आउट हो गये। उनके नाम पर पहले ही 362 विकेट दर्ज हैं। वह टेस्ट मैचों में 1000 रन और 350 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बन गये हैं। स्टेन से पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शान पोलाक (3781 रन और 421 विकेट) ने यह डबल पूरा किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 02:36 PM

टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन और 350 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

Trending

कपिल देव 5248 रन और 434 विकेट, इयान बाथम 5200 रन और 383 विकेट, डेनियल विटोरी 4516 रन और 360 विकेट, इमरान खान 3807 रन और 362 विकेट, शान पोलाक 3781 रन और 421 विकेट. शेन वार्न 3154 रन और 708 विकेट, रिचर्ड हैडली 3124 रन और 431 विकेट, चामिंडा वास 3089 रन और 355 विकेट, वसीम अकरम 2898 रन और 414 विकेट, अनिल कुंबले 2506 रन और 619 विकेट, हरभजन सिंह 2202 रन और 413 विकेट, मैलकम मार्शल 1810 रन और 376 विकेट, कर्टली एंब्रोस 1439 रन और 405 विकेट, मुथया मुरलीधरन 1261 रन और 800 विकेट, वकार यूनिस 1010 रन और 373 विकेट, डेल स्टेन 1001 रन और 362 विकेट।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement