Cricket Image for Stoinis And Zampa Relationship Adam Zampa Became Father ( Stoinis and Zampa)
Stoinis and Zampa relationship: ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जांपा (Adam Zampa) पापा बन गए हैं। एडम जांपा ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी की थी। एडम जांपा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का जानकारी दी है। एडम जांपा ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो बच्चे की अंगुली पकड़े हुए दिख रहे हैं। एडम जांपा का नाम उनके ही हमवतन खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के साथ जुड़ चुका है।
माना जाता है कि मार्कस स्टोइनिस और एडम जांपा एक-दूसरे के काफी करीब हैं। मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा के बीच का ब्रोमांस क्रिकेट की दुनिया में सबसे चर्चित ब्रोमांस में से एक है। दोनों को कई बार क्लोज होते हुए कैमरे में भी कैद किया जा चुका है।
