मार्कस स्टोइनिस को लोग यूं ही 'हलक' नहीं कहते। आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में उन्होंने अपनी ताकत का वो ट्रेलर दिखाया जिसे देखकर मोहम्मद शमी भी हैरान रह गए। नंबर 7 पर बैटिंग के लिए आए स्टोइनिस ने आते ही गियर बदल दिया और महज 11 गेंदों में 34 रन कूट दिए, जिसमें शामिल थे 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के।
स्टोइनिस की असली ताकत का ट्रेलर आखिरी यानी 20वें ओवर में देखने को मिला, जब उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं। ओवर की पहली गेंद पर मार्को यानसेन ने एक रन लेकर स्ट्राइक स्टोइनिस को दी। फिर क्या था, इसके बाद ‘हलक’ ने गियर बदला और शमी पर टूट पड़े।
दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने दो रन लिए, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी तूफान से कम नहीं था। तीसरी गेंद पर उन्होंने 93 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का लगाया, जिससे स्टेडियम गूंज उठा। अगली गेंद पर भी वो नहीं रुके—इस बार गेंद गई सीधा डीप मिडविकेट के ऊपर से स्टैंड में।