चटगांव टेस्ट : स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई 273 रनों की बढ़त ()
चटगांव, 23 अक्टूबर | बेन स्टोक्स के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को मेजबान बांग्लादेश पर 273 रनों की बढ़त ले ली है। स्टोक्स के चार विकेट के दम पर पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पहली पारी में बढ़त लेने से रोका। उसके बाद दूसरी पारी में अहम समय पर 85 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।