Advertisement

चटगांव टेस्ट में स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई 273 रनों की बढ़त

चटगांव, 23 अक्टूबर | बेन स्टोक्स के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को मेजबान बांग्लादेश पर 273 रनों की बढ़त ले ली है।

Advertisement
चटगांव टेस्ट : स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई 273 रनों की बढ़त
चटगांव टेस्ट : स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई 273 रनों की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 23, 2016 • 12:49 AM

चटगांव, 23 अक्टूबर | बेन स्टोक्स के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को मेजबान बांग्लादेश पर 273 रनों की बढ़त ले ली है। स्टोक्स के चार विकेट के दम पर पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पहली पारी में बढ़त लेने से रोका। उसके बाद दूसरी पारी में अहम समय पर 85 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 23, 2016 • 12:49 AM

BREAKING: तीसरे वनडे में रैना की जगह इस दिग्गज की टीम में वापसी, इस खिलाड़ी के पास आखरी मौका

दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। क्रिस वोक्स 11 और स्टुअर्ट ब्रॉड 10 रन बानकर क्रिज पर डटे हुए हैं। मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड को पहली पारी में 293 रनों पर सिमित करने में सफल रहा था, लेकिन मेजबान देश भी अपनी पहली पारी में महज 248 रनों पर ही ढेर हो गई।

मैच के दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 221 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश टीम से उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड पर पहली पारी में बढ़त ले लेगी, लेकिन स्टोक्स ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट लेकर मेजबानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

बांग्लादेश महज 27 रन जोड़ने में शनिवार को अपने पांच विकेट गंवा बैठी।

BREAKING: रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, तीसरे वनडे से पहले लगा भारत को झटका

बांग्लादेश को दिन का पहला झटका शकिब अल हसन (31) के रूप में लगा। वह टीम के स्कोर में बिना रन जोड़े पवेलियन लौट गए। यहां मेजबानों के पतन की शुरुआत हुई और पूरी टीम 248 रनों पर पवेलियन लौट गई।

इसके बाद 45 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 62 के कुल योग पर ही अपने पांच बल्लेबाजों को खो दिए थे।

यहां एक बार फिर स्टोक्स संकटमोचक बने। उन्होंने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (47) के साथ छठे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। बेयस्टो को 189 के कुल योग पर पदार्पण मैच खेल रहे कमरुल इस्लाम रब्बी ने आउट किया।

जॉनी बेयरस्टो ने किया ऐसा कमाल जो ना कभी धोनी कर पाए और ना ही कोई और विकेटकीपर

शाकिब ने 197 के कुल स्कोर पर स्टोक्स को पवेलियन भेज मेहमानों को बड़ा झटका दिया। शकिब ने आदिल राशिद (9) के रूप में इंग्लैंड का आठवां विकेट चटकाया।

BREAKING: रणजी ट्रॉफी में इशांत शर्मा के साथ हुआ अनहोनी, रैफरी ने सुनाई फटकार

शाकिब दूसरी पारी में अब तक पांच विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले पदार्पम मैच खेल रहे मेहदी हसन मिराज को दूसरी पारी में अब तक एक सफलता मिली है। तईजुल इस्लाम और रब्बी को एक-एक सफलता मिली है।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement