वेस्टइंडीज-इंग्लैंड T20I सीरीज से शुरू होगा 'स्टॉप क्लॉक नियम' का ट्रायल, ऐसा होने पर Free में मिलेंगे 5 रन
Stop Clock Rule ICC: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 12 दिसंबर 2023 से बारबाडोस में शुरू होने वाली तीन टी-20 मैच की सीरीज के पहले मैच से आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम का ट्रायल शुरू करेगी। हाल ही
Stop Clock Rule ICC: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 12 दिसंबर 2023 से बारबाडोस में शुरू होने वाली तीन टी-20 मैच की सीरीज के पहले मैच से आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम का ट्रायल शुरू करेगी। हाल ही में आईसीसी ने अहमदाबाद में हुई मीटिंग के दौरान स्टॉप क्लॉक नियम को मंजूदी दी थी।
यह ट्रॉयल दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 के बीच होने वाले 59 मैचों में चलेगा। आईसीसी ने मीडिया रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। आईसीसी ने कहा, इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल की गति को तेज़ करने के लिए यह प्रयास है।
Trending
इस नियम के अनुसार गेंदबाजी टीम को एक ओवर खत्म होने के बाद 60 सेकंड के भीतर अगले ओवर की पहली गेंद डालनी होगी। अगर टीम 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर शुरू नहीं कर पाती और एक पारी में तीसरी बार ऐसा होने पर पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा।
आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, “ हम इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल की गति को तेज करने के तरीकों पर लगातार विचार कर रहे हैं।”
Also Read: Live Score
इससे पहले आईशीसी ने 2022 में प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया था। जिसमें अगर टीम ओवर रेट में निर्धारित समय से पीछे रहती है तो बाकी बचे ओवर में उसका एक फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर सिर्फ 4 खिलाड़ी ही रहेंगे।