Stop clock rule to be trialled in West Indies-England T20Is (Image Source: Google)
Stop Clock Rule ICC: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 12 दिसंबर 2023 से बारबाडोस में शुरू होने वाली तीन टी-20 मैच की सीरीज के पहले मैच से आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम का ट्रायल शुरू करेगी। हाल ही में आईसीसी ने अहमदाबाद में हुई मीटिंग के दौरान स्टॉप क्लॉक नियम को मंजूदी दी थी।
यह ट्रॉयल दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 के बीच होने वाले 59 मैचों में चलेगा। आईसीसी ने मीडिया रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। आईसीसी ने कहा, इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल की गति को तेज़ करने के लिए यह प्रयास है।
इस नियम के अनुसार गेंदबाजी टीम को एक ओवर खत्म होने के बाद 60 सेकंड के भीतर अगले ओवर की पहली गेंद डालनी होगी। अगर टीम 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर शुरू नहीं कर पाती और एक पारी में तीसरी बार ऐसा होने पर पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा।