Cricket Image for भारत-इंग्लैंड पिच विवाद पर बोले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस (Vivian Richards, Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्डस (Vivian Richards) ने भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन समर्थित पिच को लेकर चल रही बहस के बीच इस पिच का बचाव किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच मेटोरा के इस मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था जो डे-नाईट था। यह मुकाबला महज दो दिनों में खत्म हुआ था जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया।
रिचर्डस ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट कर कहा, "मुझसे भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेले गए टेस्ट को लेकर कई सवाल पूछे गए और मैं इस बात से थोड़ा परेशान हूं कि पिच को लेकर इतना घमासान क्यों मचा है।"
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि स्पिन समर्थित पिच होना टेस्ट क्रिकेट का एक दूसरा पहलू है।