पहला वनडे: लुस-स्मिट की अटूट साझेदारी, साउथ अफ्रीकी महिलाओं ने आयरलैंड को 7 विकेट से रौंदा (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गीली आउटफील्ड के चलते मैच में 3-3 ओवरों की कटौती की गई।
आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 47 ओवरों में 7 विकेट खोकर 209 रन बनाए। इस टीम को सारा फोर्ब्स और कप्तान गैबी लुईस ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 11.1 ओवरों में 45 रन की साझेदारी की। लुईस 14 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।