Advertisement

अमेरिका ने टी 20 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाई 2-0 की अपराजेय बढ़त

Ali Khan: अमेरिका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को दूसरे टी 20 मुकाबले में गुरूवार को छह रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

Advertisement
2nd T20I: Netravalkar, Ali Khan share five wickets as USA beat Bangladesh to win series 2-0
2nd T20I: Netravalkar, Ali Khan share five wickets as USA beat Bangladesh to win series 2-0 (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
May 24, 2024 • 04:44 PM

Ali Khan: अमेरिका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को दूसरे टी 20 मुकाबले में गुरूवार को छह रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

IANS News
By IANS News
May 24, 2024 • 04:44 PM

भारत के सौरभ नेत्रवलकर और पाकिस्तान के अली खान की जोड़ी ने आपस में पांच विकेट लेकर अमेरिका को यादगार जीत दिलाई।

Trending

मुम्बई और भारत अंडर 19 के पूर्व खिलाड़ी नेत्रवलकर ने बांग्लादेश को शुरूआती झटके देते हुए तीन ओवर में 15 रन पर दो विकेट झटके जबकि पाकिस्तान में जन्मे और 16 वर्ष की उम्र में अमेरिका आ गए अली खान ने 3.3 ओवर में 25 रन पर तीन विकेट लिए और अमेरिका के 144 रन के मामूली स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।

नेत्रवलकर ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया जबकि अली खान ने शाकिब अल हसन (23 गेंदों पर 30 रन) का बेशकीमती विकेट लिया। शेड्ली वान शाल्विक ने 21 रन पर दो विकेट लिए। जसदीप सिंह और कोरी एंडरसन ने एक-एक विकेट लेकर बांग्लादेश को 19.3 ओवर में 138 रन पर समेट दिया।

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने पर अमेरिका 20 ओवर में 144/6 रन ही बना पाया, लेकिन उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का भी बचाव कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से शरीफुल इस्लाम (2-29), मुस्तफिजुर रहमान (2-31) और रिशद हुसैन(2-21) ने दो-दो विकेट लिए।

अमेरिका की तरफ से कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंदों में सर्वाधिक 42 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। कोरी एंडरसन ने 10 गेंदों में 11 रन का योगदान दिया।

अमेरिका की कसी गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश का स्कोर पांच ओवर में 30/2 और 15 वें ओवर तक 106/5 रन हो गया। शाकिब के क्रीज पर रहते बांग्लादेश की उम्मीद बनी हुई थी लेकिन उनके आउट होते ही बांग्लादेश छह रन से मैच हार गया।

Advertisement

TAGS Ali Khan
Advertisement