2nd T20I: Netravalkar, Ali Khan share five wickets as USA beat Bangladesh to win series 2-0 (Image Source: IANS)
Ali Khan: अमेरिका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को दूसरे टी 20 मुकाबले में गुरूवार को छह रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
भारत के सौरभ नेत्रवलकर और पाकिस्तान के अली खान की जोड़ी ने आपस में पांच विकेट लेकर अमेरिका को यादगार जीत दिलाई।
मुम्बई और भारत अंडर 19 के पूर्व खिलाड़ी नेत्रवलकर ने बांग्लादेश को शुरूआती झटके देते हुए तीन ओवर में 15 रन पर दो विकेट झटके जबकि पाकिस्तान में जन्मे और 16 वर्ष की उम्र में अमेरिका आ गए अली खान ने 3.3 ओवर में 25 रन पर तीन विकेट लिए और अमेरिका के 144 रन के मामूली स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।