ऑस्ट्रेलिया द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त लेने के बाद, कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत पर 184 रनों की जीत उनके द्वारा खेले गए सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक है।
कमिंस को मैच में उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जॉनी मुलाघ मेडल से सम्मानित किया गया, जिसका नाम 1868 में इंग्लैंड के आदिवासी दौरे पर आए स्टार खिलाड़ी के नाम पर रखा गया। कमिंस ने बल्ले से 49 और 41 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जबकि गेंद से 3-89 और 3-28 के आंकड़े हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाई।
उन्होंने मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह में कहा, "यह एक बेहतरीन टेस्ट मैच था, मुझे लगता है कि यह उन सबसे बेहतरीन मैचों में से एक है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। पूरे हफ़्ते दर्शकों की भीड़ कमाल की रही और इसका हिस्सा बनना शानदार रहा। मार्नस ने दूसरी पारी में मेरी बहुत मदद की, योगदान देकर खुश हूं।"