2nd Test: Labuschagne saves Australia after Hazlewood, Starc bowl out New Zealand for 162 (Image Source: IANS)
New Zealand: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड (5-31) ने अपनी 70वीं उपस्थिति में 12वीं बार पारी में पांच विकेट लेने रिकॉर्ड बनाया। वहीं मिचेल स्टार्क ने पूर्व हमवतन तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पछाड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 162 रनों पर आउट कर दिया, जिसके बाद मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 45 रन बनाए।
कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीतने और फील्डिंग का फैसला किये जाने के बाद स्टार्क ने विल यंग को 14 रन पर वापस भेज दिया। न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट 47 रन पर खो दिया ।
हेज़लवुड और स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के सामने न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। दोनों गेंदबाजों ने कुल आठ विकेट लिए।