Mitchell Starc: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 6-48 विकेट चटकाए, जो टेस्ट मैचों में उनका 15वां पांच विकेट है, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एडिलेड ओवल में दूसरे डे-नाईट टेस्ट के पहले दिन चाय के समय तक भारत को 44.1 ओवर में मात्र 180 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से पहली पारी में 94 रन से पीछे है।
भारत इस मैच में पर्थ मैच जैसी सफलता नहीं दोहरा पाया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में गिरा एकमात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया जिन्होंने उस्मान ख्वाजा को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। ख्वाजा ने 35 गेंदों में 13 रन बनाये। नेथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन ने इसके बाद संभल कर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को स्टंप्स तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
स्टंप्स के समय मैकस्वीनी 97 गेंदों में 38 रन और लाबुशेन 67 गेंदों में 20 रन बनाकर क्रीज पर थे। पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद लाबुशेन और मैकस्वीनी ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया। भारतीय गेंदबाज़ों ने भी काफ़ी प्रयास किया लेकिन आज लक फ़ैक्टर उनके साथ नहीं था। कई बार बल्लेबाज़ बुरी तरह से बीट हुए, एक कैच भी छूटा । हालांकि आज के पूरे दिन के खेल की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे है। हर सेशन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका काफ़ी बड़ा श्रेय स्टार्क को भी जाता है।