3rd T20I: Rizwan, Babar, Shaheen Afridi excel as Pakistan beat Ireland, win series 2-1 (Image Source: IANS)
Shaheen Afridi:
![]()
डबलिन (आयरलैंड), 15 मई (आईएएनएस) तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के तीन विकेटों के बाद कप्तान बाबर आजम के 39वें अर्धशतक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 18 गेंद शेष रहते हुए मंगलवार को छह विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।