40 pc jump in quick commerce spending during T20 WC final: Report (Image Source: IANS)
T20 WC: फिनटेक स्टार्टअप 'सिंपल' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि क्रिकेट वर्ल्डकप टी20 फाइनल के आसपास उसके प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर खर्च में 40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।
भारत ने शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हुए वर्ल्डकप टी20 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था।
'सिंपल' की फाउंडर और सीईओ नियति शर्मा ने कहा कि टी20 वर्ल्डकप के दौरान भारतीयों ने खुलकर अपनी क्रिकेट टीम का समर्थन किया। यह उनके ऑनलाइन खर्चों में देखने को मिला। पिछले 50 ओवर के वर्ल्डकप फाइनल के मुकाबले इस टी20 वर्ल्डकप फाइनल में क्विक कॉमर्स पर खरीदारी में 40 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।