महिला वनडे इतिहास में वगैर विकेट गंवाए हासिल किए गए 5 सर्वोच्च लक्ष्य (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापत्तनम में गुरुवार को खेले गए महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे इतिहास में पूरे 10 विकेट शेष रहते दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य को हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
आइए, महिला वनडे क्रिकेट के उन मुकाबलों के बारे में जानते हैं, जिनमें 10 विकेट शेष रहते 5 सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किए गए।
218 रन : 28 जुलाई 2023 को डबलिन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 49 ओवरों में 217 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.5 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज कर ली। फोएबे लिचफील्ड ने नाबाद 106, जबकि एन्नाबेल सदरलैंड ने नाबाद 109 रन की पारी खेली।