A day after player auction, an LPL team owner remanded over matches-fixing allegations (Image Source: IANS)
![]()
कोलंबो, 23 मई (आईएएनएस) दाम्बुला थंडर्स के सह मालिक तमीम रहमान की गिरफ्तारी के एक दिन बाद लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) ने कहा कि वे फ्रेंचाइजी के नए मालिक को अंतिम रूप देने के अग्रिम चरण में हैं।
बुधवार को रहमान की गिरफ्तारी के बाद श्रीलंका क्रिकेट और टूर्नामेंट के आयोजक आईपीजी ग्रुप ने दाम्बुला थंडर्स का अनुबंध समाप्त कर दिया था।