भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेलने उतरेंगी। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा को पूरी उम्मीद है कि भारत ही इस हाई-वोल्टेज मैच को अपने नाम करेगा।
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के 41 वर्षों के इतिहास में पहली बार खिताबी मुकाबले के दौरान आमने-सामने होंगी, जिसमें टीम इंडिया पाकिस्तान को सबसे बड़ा जख्म देना चाहेगी।
राजकुमार शर्मा ने आईएएनएस से कहा, "एशिया कप के 41 वर्षों के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया के फैंस उत्साहित हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है। ऐसे मुकाबले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। मुझे लगता है कि भारत इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेगा और मुकाबला जीतेगा।"