एडिलेड टेस्ट: बेन स्टोक्स शतक से चूके, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 85 रन की बढ़त (Image Source: IANS)
एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 85 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली है।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 213 रन से शुरु की थी। स्टोक्स ने 45 और जोफ्रा आर्चर ने 30 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई।
दोनों बल्लेबाजों ने बेहद सावधानी से इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाई। 274 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की एक बेहतरीन गेंद पर बेन स्टोक्स बोल्ड हो गए। स्टोक्स ने 198 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेली। आर्चर और स्टोक्स के बीच नौवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की वजह से ही इंग्लैंड फालोऑन होने से बची।