अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान ने पहला टी20 मैच 53 रन से जीता था।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे 19.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। कप्तान सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। 32 गेंद की इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए।
अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे। राशिद ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान ने 2, अब्दुल्ला अहमदजाई ने 2, फरीद अहमद और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिए।