Advertisement

एआईएफएफ ने भारत के पूर्व डिफेंडर प्रबीर मजूमदार के निधन पर शोक व्यक्त किया

Prabir Majumdar: नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारत के पूर्व डिफेंडर प्रबीर मजूमदार के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिनका संक्षिप्त बीमारी के बाद गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023 को कोलकाता में निधन हो

IANS News
By IANS News December 28, 2023 • 19:46 PM
AIFF condoles the demise of former India defender Prabir Majumdar
AIFF condoles the demise of former India defender Prabir Majumdar (Image Source: IANS)
Advertisement
Prabir Majumdar:

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारत के पूर्व डिफेंडर प्रबीर मजूमदार के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिनका संक्षिप्त बीमारी के बाद गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023 को कोलकाता में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। मजूमदार के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

1960 और 1970 के दशक के स्टाइलिश विंग-बैक, मजूमदार 1974 एशियाई खेलों में भारतीय टीम के सदस्य थे। घरेलू फुटबॉल में, उन्होंने संतोष ट्रॉफी में पूर्वी बंगाल और पूर्वी रेलवे और बंगाल का प्रतिनिधित्व किया। 1970 के दशक में स्वर्णिम प्रदर्शन करने वाली ईस्ट बंगाल टीम के सदस्य, मजूमदार उस टीम के खिलाड़ी थे, जिसने कलकत्ता फुटबॉल लीग, आईएफए शील्ड, डूरंड कप, रोवर्स कप, डीसीएम ट्रॉफी, बोर्डोलोई ट्रॉफी सहित कई ट्रॉफियां जीतीं।

Trending


मजूमदार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, एआईएफएफ अध्यक्ष, कल्याण चौबे ने कहा: “प्रबीर-दा अपने समय के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित रक्षकों में से एक थे और कई स्टार खिलाड़ियों के बीच खड़े थे। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।''

एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव, एम. सत्यनारायण ने कहा: “प्रबीर मजूमदार अपने समय के शीर्ष फुटबॉलर थे और बाद की पीढ़ियों के फुटबॉलरों को प्रेरित करते रहे। उनके निधन से भारतीय फुटबॉल में एक शून्य पैदा हो गया है।”


Cricket Scorecard

Advertisement