फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। इस खेल में जितनी दौलत और शोहरत है, उतनी किसी दूसरे खेल में नहीं है। भारत के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए, तो ये खेल फिलहाल विकासशील अवस्था में है। भारतीय फुटबॉल अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों से बहुत दूर है, क्योंकि हमारी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाती। बाइचुंग भूटिया और सुनील छेत्री जैसे खिलाड़ियों ने इस खेल में जान जरूर फूंकी है, लेकिन अभी भी फुटबॉल को देश में क्रिकेट और बैडमिंटन के स्तर पर आने में बहुत समय लगेगा।
भारत में फुटबॉल का संचालन अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के द्वारा किया जाता है। खेल को मजबूत करने के लिए संस्था कई टूर्नामेंट का आयोजन करवाती है ताकि इसमें भाग लेकर खिलाड़ी अपने हुनर को तराशें और खुद को अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की तरफ से खेलने के लिए तैयार कर सकें।
अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन सीनियर स्तर पर देश में इन टूर्नामेंट का आयोजन करती है।