Ajinkya Rahane, Shardul Thakur lead India's fightback with brilliant partnership (Image Source: Google)
AUS vs IND WTC Final Day 3: अजिंक्या रहाणे (नाबाद 89) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 36) ने साहसिक बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट की साझेदारी में अविजित 108 रन जोड़कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीसरे दिन शुक्रवार को भारत को संभाल लिया और लंच तक छह विकेट पर 260 रन पर पहुंचा दिया।
सुबह के सत्र में भारत ने 22 ओवर में लगभग पांच के औसत से रन बनाए। कई अवसरों पर किस्मत भी भारत के साथ रही , लेकिन रहाणे और शार्दुल दोनों ने साहस का परिचय देते हुए ऑस्ट्रेलिया का सामना किया। हालांकि इसी अनुशासन को लंच के बाद भी जारी रखने की जरूरत होगी।
रहाणे 122 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाकर क्रीज पर हैं जबकि शार्दुल 83 गेंदों में चार चौकों के सहारे 36 रन बनाकर रहाणे का बखूबी साथ दे रहे हैं।