Angelo Mathews: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में श्रीलंका द्वारा खेले जाने वाले टेस्ट मैचों की संख्या को लेकर चिंता जताई है।
श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में कुल 12 टेस्ट मैच खेलेगी। 2025 से 2027 के बीच श्रीलंका बांग्लादेश, भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैचों की होम सीरीज खेलेगी। वहीं, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दौरे पर भी दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत (2025-27 चक्र में ) क्रमशः 22, 21 और 18 टेस्ट खेलेंगे। 2025 में श्रीलंका सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलेगी। मुझे लगता है कि एक साल में कम से कम 10 मैच होने चाहिए। इंग्लैंड, भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें साल में 15 से अधिक टेस्ट मैच खेल रही हैं। हम भी खेल सकते हैं। हम भी हकदार हैं। हमने भी विश्व कप जीते हैं।