Antigua : ICC Men's T20 World Cup cricket match between South Africa and USA (Image Source: IANS)
T20 World Cup: दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को चोटिल तेज़ गेंदबाज़ एनरिख नॉर्खिए की जगह चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में जगह दी गई है। उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हालिया चल रही त्रिकोणीय सीरीज़ की टीम में भी शामिल किया गया है, जिसमें तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड है।
30 साल के बॉश ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे डेब्यू किया था। इससे बाद उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया और नाबाद 84 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी लिए।
उन्होंने हाल ही में एसए 20 के दौरान शानदार गेंदबाज़ी करते हुए आठ मैचों में 17.36 की औसत से 11 विकेट लिए और अपनी टीम एमआई केपटाउन को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।