Arpit Rana: अर्पित राणा के जोरदार अर्धशतक की मदद से पुरानी दिल्ली 6 ने अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के अपने तीसरे मैच में बुधवार रात वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से हरा कर अपनी पहली जीत हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने 43 गेंदों में 56 रनों की सूझ बूझ भरी पारी खेली तो वहीं बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लक्ष्मण ने 3 और आयुष सिंह ने 2 विकेट झटके। मौजूदा सीज़न में पुरानी दिल्ली 6 की यह पहली जीत है। ललित यादव की अगुवाई वाली इस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में वेस्ट दिल्ली लायंस को 141/9 पर रोक दिया ।
पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, "यह जीत हमारे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।अर्पित राणा की संयम भरी पारी और गेंदबाजों के अनुशासित प्रयासों ने इस जीत की नींव रखी। हम आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।"