Ashes 2023: Jason Gillespie feels Australia should drop Warner, bring in Renshaw for 4th Test (Image Source: IANS)
Jason Gillespie:
टेस्ट सीरीज को लेकर वॉर्नर पर जमकर निशाना साधा>
पर्थ, 3 दिसंबर (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी विदाई टेस्ट सीरीज को लेकर डेविड वार्नर पर निशाना साधा है और सवाल उठाया है कि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जा रही है, जबकि कुख्यात 2018 बॉल-टेम्परिंग कांड में उनकी भूमिका रही है।