ODI World Cup: सिडनी टेस्ट में 5 विकेट की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से जीत ली। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा है कि सिडनी टेस्ट में जीत कड़ी मेहनत का नतीजा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से हर टेस्ट जीतना जरूरी है।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "शानदार तरीके से सीरीज खत्म करना अच्छा लगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से हम हर टेस्ट की अहमियत जानते हैं। यह टेस्ट क्रिकेट का एक अच्छा मैच था और यह अच्छी जीत थी।"
स्मिथ ने कहा, "पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सफलता अकेले किसी एक की काबिलियत के बजाय मिलकर किए गए योगदान की बदौलत आई। मुझे लगता है कि हर कोई अलग-अलग समय पर खड़ा हुआ। एलेक्स, ट्रेविस और स्टार्क बहुत अच्छे थे। दूसरे खिलाड़ी पूरी सीरीज में अलग-अलग समय पर खड़े हुए। यही एक अच्छी टीम की निशानी है। एक-दूसरे पर भरोसा करना और अलग-अलग हालात में खिलाड़ियों का खड़ा होना। सभी ने अपना काम किया, इसलिए हमें इस पर बहुत गर्व है।"