Asia Cup, (Image Source: IANS)
Asia Cup: टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं, टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। मुख्य स्पिनर वानिंदु हसरंगा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
हसरंगा इंजरी की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हसरंगा को बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पैर में चोट लग गई थी। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।
हसरंगा का बाहर होना श्रीलंका के लिए इसलिए भी निराशाजनक है, क्योंकि बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ वह निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज भी हैं।