अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे बेहद अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। एशिया कप के सुपर 4 में जगह बनाने के लिए अफगानिस्तान को यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। इस विकेट पर रन बनाना जरूरी है। यह एक जरूरी मैच है, हमें इसे सरल रखना होगा और बुनियादी बातों पर ध्यान देना होगा। यह एक नई पिच है। हम अबू धाबी में काफी खेल चुके हैं। 165+ का स्कोर अच्छा है। हमने कुछ बदलाव किए हैं गजनफर और नायब की जगह मुजीब और रसूली को शामिल किया गया है।"
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने कहा, "मैं भी बल्लेबाजी करना ही पसंदा करता। हमने अपने मध्यक्रम की बल्लेबाजी के बारे में बात की है, हमारे पास दो शानदार ओपनर हैं और यह हमारे लिए फायदेमंद है। हमें अपने मध्यक्रम की बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, हम बातों से ज्यादा अमल करना चाहते हैं। हमने एक बदलाव किया है तिक्षाणा की जगह वेल्लालेज को शामिल किया है।"