हां...नां...हां...नां करते करते पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलने को तैयार हो गई है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
यूएई के कप्तान ने कहा, "पहले गेंदबाजी करेंगे। मौसम जैसा है,ओस अहम भूमिका निभाएगी। उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे। करो या मरो का मुकाबला है। अबू धाबी में हमारा खेल अच्छा रहा था। आज पिच अलग है और मैच भी अलग है। टीम में बदलाव के तहत जवादुल्लाह बाहर और सिमरनजीत अंदर हैं।"
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और उन्हें स्कोरबोर्ड पर दबाव में रखना चाहते थे। हमारे लिए एक बेहतरीन खेल खेलने का शानदार दिन है। युएई अच्छी टीम हैं। अगर हम अपनी रणनीति पर लंबे समय तक अमल करते हैं, तो हमारे पास किसी भी टीम के खिलाफ जीतने का मौका है। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। सूफियान और फहीम नहीं खेल रहे हैं। हारिस और खुशदिल टीम में हैं।"