Akshat Raghuwanshi: मध्य प्रदेश लीग टी-20 में इंदौर पिंक पैंथर्स के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने युवा खिलाड़ी अक्षत रघुवंशी की जमकर तारीफ की। अक्षत ने लीग के पांचवें मैच में जबलपुर रॉयल लायंस पर छह रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
अक्षत ने 46 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद कप्तान ने उनकी काफी तारीफ की। 76 रनों की शानदार पारी की बदौलत इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। बल्लेबाज अर्पित गौड़ के जल्दी आउट होने के बाद अक्षत ने पारी को संभाला और कमजोर गेंदों पर खूब रन बनाए।
इंदौर पिंक पैंथर्स के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने कहा, "आज का असली आकर्षण अक्षत की बल्लेबाजी थी। जिस तरह से उसने मैदान के चारों ओर शॉट खेले, 21 साल की उम्र में मैंने उससे अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं देखा। मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि भविष्य में उसके लिए बड़ी चीजें इंतजार कर रही हैं।"