ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप : मैथ्यू वेड का तूफानी शतक, तस्मानिया ने बनाया रनों का पहाड़ (Image Source: IANS)
तस्मानिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप 2025-26 में विक्टोरिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। मैथ्यू वेड ने 68 गेंदों में 105 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 381 रन बनाए।
शुक्रवार को मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तस्मानिया की शुरुआत खराब रही। इस टीम ने 1.4 ओवर में कालेब ज्वेल के रूप में जल्द पहला विकेट गंवाया। कालेब अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद जेक वेदराल्ड भी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।
टीम ने 58 स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया, जिसमें 53 रन मिचेल ओवन के बल्ले से निकले, जिन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए।